कितने पैसे देकर लगेगी वैक्सीन (covid-19) की तीसरी डोज ?
कब से लगेगी ये डोज :- भारत में जिन व्यक्तियों को दो डोज लगाई जा चुकी है उनको 10 अप्रैल से वैक्सीन की तीसरी डोज लगायी जाएगी ।
स्वास्थय मंत्रालय ने इसे *प्रीकोशन* डोज नाम दिया है ।
किनके लिए है फ्री :- केवल हेल्थ वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यह मुक्त लगाई जाएगी बाकी व्यक्तियों को भुगतान करना होगा ।
कौन होगा पात्र :- जो व्यक्ति 18 साल से अधिक उम्र का है तथा जिन्होंने दूसरी डोज 9 महीने या उससे पहले लगवाई थी वही व्यक्ति पात्र है ।
कितनी होगी कीमत :- सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आधारसिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया कि कोविड-19 केसिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया कि कोविड-19 के क्वेश्चन डोज की कीमत ₹600 होगी टैक्स लगने के बाद कीमत बढ़ जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि कोवोवैक्स को जब बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता मिल जाएगी तो उसकी कीमत बिना टैक्स लगाए 900 रुपये होगी ।
कोविड वैक्सीन के भारत मे आंकड़े :- स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 15 से अधिक उम्र वालों में 96 परसेंट लोगों को कोविड-19 की सिंगल डोज जबकि 83 परसेंट लोगों को दोनों डोज एवं हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 प्लस वाले ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज लगाए जा चुके हैं ।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? :- जिन्होंने दूसरी डोज ली है और उसे लिए हुए 9 महीने का वक्त बीत चुका है यानी उनका रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है। ऐसे में करना सिर्फ यह है कि कोविन की तरफ से मेसेज आने के बाद Co-WIN पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाकर वैक्सीन सेंटर का चुनाव कर स्लॉट बुक करना है। इसी पोर्टल से अपना दूसरी डोज वाला सर्टिफिकेट भी निकाल सकते हैं।
सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना है।
फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है।
एक ओटीपी आएगा। उसे वहां भरने पर यह दिख जाएगा कि अभी आपको 9 महीने हुए हैं या नहीं और वहीं पर सर्टिफिकेट डाउनलोड का भी ऑप्शन दिख जाता है। उसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल में रख लें। न रख पाएं तो मोबाइल से फोटो ले लें। इसी से काम हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें